लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। आज सत्र का दूसरा दिन है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट हो रहा है। आज यानी बुधवार को योगी सरकार वित्त वर्ष 2023- 24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह बजट 42000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। यह अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा।।
पेश होंगे कई विधेयक
वहीं शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामा होने के आसार हैं। सरकार की तरफ से सदन में छह अध्यादेश को विधेयक के रूप में पेश किया जायेगा जबकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विपक्ष जातिवार जनगणना, आरक्षण, आवारा पशुओं और किसानों की समस्याओं समेत अन्य मुद्दों पर हंगामा कर सकता है।
आशुतोष टंडन श्रद्धांजलि
पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आशुतोष टंडन पिछली सरकार में मंत्री भी रहे और एक कुशल मंत्री के तौर पर काम किया। प्रदेश की राजनीति में उनका योगदान काफी अहम है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मंत्री रहने के दौरान आशुतोष टंडन ने बेहतरीन काम किया। उनकी यादें हमेशा इस सदन से जुड़ी रहेंगी।