लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट हो रहा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू कर दिया गया है। वहीं नए नियमों का सपा के नेताओं ने विरोध किया है।
काले कपड़े पहनकर पहुंचे सपा नेता
आज सत्र के पहले दिन नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी। मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नेता के निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वहीं नए नियमों के विरोध में सपा के नेता काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे। बता दें कि इस बार सदन में झंडे, बैनर और मोबाइल पर रोक रहेगी। दस्तावेजों को फाड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त महिला विधायकों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी।
ब्रजेश पाठक ने की निंदा
उधर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा काले कपड़े पहनने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं ने शोक प्रस्ताव के दिन काले कपड़े पहन कर घृणित कार्य किया है। यूपी की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इनके कुकृत्यों को जनता अच्छी तरह समझ गई है। सपा के डीएनए में गड़बड़ी है। प्रदेश की 24 करोड़ जनता की तरफ से मैं इस शर्मसार करने वाले घटना की निंदा करता हूं।