Thursday, October 31, 2024

शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू, CM योगी हुए शामिल

लखनऊ। मंगलवार यानी 28 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। सदन की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी नेता नीरज सिंह समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि विधानसभा कक्ष संख्या 15 में यह बैठक हो रही है।

सपा को मिलेगा बड़ा कार्यालय

वहीं अब विधानभवन में सपा को बड़ा कार्यालय मिलेगा जबकि बीएसपी और कांग्रेस के दफ्तरों का आकार छोटा किया जायेगा। इसे लेकर विधानभवन में रेनोवेशन कार्य चल रहे हैं, जिसके बाद बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालय शिफ्ट किए गए हैं। साथ ही विधानसभा की समितियों को आवंटित दफ्तर वापस ले लिया जायेगा और उन्हें भी दूसरे कार्यालय मिलेंगे।

इस वजह से लिया फैसला

दरअसल कम संख्या बल की वजह से बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों का आकार छोटा किया जाएगा वहीं सपा का बड़ा होगा। इन दिनों विधानभवन की साज-सज्जा कराई जा रही है। गलियारें नए डिजाइन में बनाये गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं के साथ हाल ही में बैठक की थी। जिसमें कार्यालयों में फेरबदल संबंधी बातचीत की गई थी। मालूम हो कि विधानसभा में कांग्रेस के दो जबकि बसपा के मात्र एक विधायक है।

Latest news
Related news