लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस पूछताछ के दौरान लारेब का अतीक अहमद के फैन होने की बात सामने आई है।
अतीक अहमद है हीरो
लारेब ने पुलिस को बताया कि उसका झुकाव कट्टरपंथ की तरफ हो गया है और उसका हीरो अतीक अहमद है। अतीक की मौत से उसे झटका लगा था। वह उसकी तरह बनने का सोचता है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह अतीक अहमद की तरह ही पैसा, पावर के लिए काम करना चाहता है। उसे अतीक इतना पसंद है कि उसकी तरह ही सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया। साथ ही अपना चाल-ढाल उसकी तरह कर लिया था।
आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू
आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से बहुत प्रभावित था। वह उनके भाषणों को काफी देखता सुनता था। मालूम हो कि खादिम हुसैन रिजवी इस्लामिक स्कॉलर, लेखक और तहरीक-ए-लब्बैक के संस्थापक थे। उन्होंने वर्ष 2015 में तहरीक-ए-लब्बैक राजनीतिक संगठन की स्थापना की थी। दूसरी तरफ लारेब हाशमी के पाकिस्तानी और आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने जांच करनी शुरू कर दी है। उसके मोबाइल और कॉल डिटेल से जानकारियां जुटाई जा रही है।