Thursday, October 31, 2024

UP Weather: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड

लखनऊ। यूपी में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में आज यानी सोमवार को बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि ज्यादा बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन इससे प्रदुषण से लोगों को राहत मिलेगी और सर्दी का असर भी दिखने लगेगा।

प्रदूषण में आई कमी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज हलकी बारिश होने के बाद मौसम फिर से शुष्क रहेगा। मंगलवार 28 नवंबर को किसी-किसी जगह पर कोहरा छाया हुआ रह सकता है जबकि 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं बारिश के अलर्ट के बीच एक्यूआई में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। नोएडा सेक्टर 62 में आज एक्यूआई 343, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 364 और गाजियाबाद लोनी में एक्यूआई 376 दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, कानपुर नगर, कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहता है।

Latest news
Related news