Thursday, October 31, 2024

Dev Dipawali: देव दीपावली पर 11 टन फूलों से भव्य सजेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

लखनऊ। 27 नवंबर को वाराणसी के घाटों पर भव्य देव दीपावली मनाई जाएगी। इस उत्सव में शहर के अलावा दूसरे राज्यों और विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु शामिल होंगे। साथ ही भगवान काशी विश्वनाथ धाम को भी भव्य रूप में सजाया जा रहा है। 11 टन फूलों से बाबा विश्वनाथ का दरबार सजाया जायेगा। वाराणसी के साथ-साथ बेंगलुरु, कोलकाता सहित अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में फूलों को मंगाया गया है। धाम के प्रवेश द्वार-निकास द्वार, इसके अलावा दीवार और गर्भगृह में सजावट शुरू हो चुकी है।

भव्य सजेगा बाबा का दरबार

जानकारी के मुताबिक घाटों पर 12 लाख दीये जलाये जाएंगे। 9 लाख से अधिक पर्यटक वाराणसी के देव दीपावली को देखने आएंगे। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर को भव्य रूप में सजाया जा रहा है। देव दीपावली आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधाओं और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। प्रशासन की तरफ से वॉच टावर और ड्रोन कैमरे से घाटों पर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं पर नजर रखी जायेगी। इन यंत्रों के जरिए सभी जानकारी सीधा कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी। साथ ही घाटों के आसपास और मार्ग पर जहां भी बैरिकेडिंग की आवश्यकता महसूस होगी वहां पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की मदद से बैरिकेडिंग लगाई जायेगी। इसके अतिरिक्त अन्य शहरों से भी पुलिस फोर्स बुलाया जायेगा।

ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा लागू

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने शहर वालों से अपील की है कि 27 नवंबर को बनारस के घाट पर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस वजह से जो भी लोग दूसरे मार्ग की तरफ जा रहे हैं वो ट्रैफिक डायवर्जन का जरूर पालन करें। इससे उन्हें ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त वाराणसी पुलिस प्रशासन ने सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया है। उनकी प्राथमिकता है कि बनारस आने वाले श्रद्धालु देव दीपावली का पूरा आनंद ले।

Latest news
Related news