लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान यूपी के आगरा जिले के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे हुए थे।
शहीद के पिता ने जारी किया वीडियो
इस दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सीएम योगी सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। उसी वक़्त शहीद कैप्टन की मां बिलखते हुए बोलीं कि यहां पर प्रदर्शनी मत लगवाओ, मुझे मेरा बेटा शुभम लौटा दो। दरअसल योगी सरकार के मंत्री चेक सौंपने के दौरान वीडियो बनवा रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मंत्री की खूब आलोचना हुई। अब इस मामले में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता ने मार्मिक अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने बेटे की शहादत पर राजनीति नहीं करने को कहा।
भावनाओं को राजनीति का नाम न दें
बसंत गुप्ता ने कहा कि मेरे बेटे के निधन पर परिवार को सांत्वना देने आये व्यक्तियों की भावनाओं को राजनीति का नाम न दें। इस मुश्किल वक़्त में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी का संदेश लेकर आये केबिनेट मंत्री और विधायक का आभार प्रकट किया। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने शहीद के परिजनों को चेक देने के नाम पर बीजेपी नेता के ऊपर फोटोशूट कराने का आरोप लगाया था।