Sunday, November 10, 2024

Nafis Biryani: अतीक अहमद का सहयोगी नफीस बिरयानी गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में है आरोपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें माफिया अतीक अहमद के सहयोगी नफीस अहमद उर्फ नफीस बिरयानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में नफीस बिरयानी के पैर में गोली भी लगी है। बता दें कि नफीस बिरयानी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।

पुलिस को देख नफीस ने शुरु की फायरिंग

दरअसल, पुलिस प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नफीस भी अपने साथी के साथ प्रयागराज के खुल्दाबाद में स्थित अपने घर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर नफीस ने फायरिंग शुरू की। जिसके जवाब में की गई फायरिंग में नफीस के पैर में गोली लग गई। हालांकि नफीस का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। वहीं पुलिस ने घायल नफीस को इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल भेज दिया।

बिरयानी के कारोबार में काली कमाई होती थी सफेद

बता दें कि प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नफीस बिरयानी की क्रेटा कार इस्तेमाल हुई थी। नफीस ईट ऑन नाम के बिरयानी सेंटर का संचालक भी था। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यह सेंटर बंद हो गया। हत्याकांड के बाद से नफीस बिरयानी लगातार फरार था। यही नहीं प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। यह जानकारी मिली थी कि नफीस के बिरयानी कारोबार में माफिया अतीक अहमद की काली कमाई भी शामिल थी। इसी बिरयानी के कारोबार की आड़ में अतीक अहमद अपनी काली कमाई सफेद करता था।

जवाबी फायरिंग में लगी गोली

वहीं नफीस बिरयानी के एनकाउंट को लेकर डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि 22 नवंबर 2023 को चेकिंग के दौरान नवाबगंज थाने में मुठभेड़ हुई। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की थी, इसी फायरिंग में आरोपी नफीस बिरयानी के पैर में गोली लग गई। उन्होंने आगे बताया कि नफीस पर उमेश पाल हत्याकांड का इल्जाम, और पर 50,000 रुपये का इनाम है। इस समय उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest news
Related news