लखनऊ। दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी पर बयान देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य काफी बुरे फंस गए हैं। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई पेश की है। बुधवार को अपनी सफाई पेश करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे बयान का सार दो बातों पर था। एक वैज्ञानिक सोच का विकास और दूसरा महिलाओं को सम्मान देना। मौर्य ने कहा कि उनके बयान की निंदा करने वाले दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि महिलाओं के सम्मान का विरोध कर रहे हैं।
मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला
इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी मेरे दिए गए बयान को विवादित बता रही है। हालांकि वह महिला सशक्तिकरण के लिए ‘नारी वंदन योजना’ भी चला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी महिलाओं से जुड़ी योजना की प्रशंसा करते नहीं थक रहे, लेकिन मेरे बयान को विवादित बताकर निंदा कर रहे हैं। जिससे लगता है कि बीजेपी की महिला सशक्तिकरण योजना सिर्फ दिखावा है।
महिला के सम्मान में किया था पोस्ट – मौर्य
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कहा कि मैंने लक्ष्मी देवी पर बयान नहीं दिया था। मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला के सम्मान में पोस्ट किया था। अगर कोई इसे विवादित बता रहा है तो इसका मतलब उन्हें महिलाओं के सम्मान से मतलब नहीं है। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी एक तरफ नारी सशक्तिकरण के बारे में बात करती है और दूसरी तरफ नारी सम्मान के खिलाफ है।