Friday, November 22, 2024

बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन देंगे बाबा

Kedarnath Dham Door Closed: आज उत्तराखंड के चार धामों में से एक और भगवान महादेव के 11वें ज्योतिर्लिंग स्वरूप भगवान केदारनाथ के कपाट बंद किए गए। बता दें कि आज सुबह 8:30 बजे कपाट बंद होने का मुहूर्त था। जिसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के कारण बंद किए गए। अब बाबा केदारनाथ 6 माह की अवधि के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहेंगे। इस दौरान भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने बुधवार सुबह केदारनाथ धाम से अपने शीतकालीन स्थल के लिए प्रस्थान किया। यही नहीं केदारनाथ की डोली के साथ देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं भगवान केदारनाथ के कपाट तीन पहर की पूजा के बाद बंद कर दिए गए।

बाबा के जयकारे से गूंजी केदारपुरी

बताया जा रहा है कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से दर्शन देते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। यहां शीतकाल तक भगवान विराजमान रहेंगे। वहीं इस मौके पर आर्मी की बैंड की धुन के साथ बाबा के जयकार से पूरी केदारपुरी गूंज गई। वहीं आंकड़ों के अनुसार इस साल भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए 20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर माथा टेका। आश्चर्य की बात यह है कि साल दर साल यह संख्या बढ़ रही है।

कई अधिकारिगण भी रहे मौजूद

वहीं जब बाबा केदारनाथ अपने शीतकाल स्थल के लिए रवाना हुए तो इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। यही नहीं बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे जो, बाबा की जयकारों के साथ-साथ भजन कीर्तन भी कर रहे थे। इस दौरान यहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, तीर्थपुरोहित समाज के पदाधिकारी, सीईओ योगेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

15 नवंबर से बंद होंगे यमुनोत्री के कपाट

इसके अलावा बताया जा रहा है कि 15 नवंबर से यमुनोत्री के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान कपाट बंदी को लेकर मंदिर समिति की ओर से सभी प्रकार कि तैयारियां कर ली गई हैं।

Latest news
Related news