Sunday, November 10, 2024

उत्तरकाशी में बचाव के लिए जारी है जंग, सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का एक हिस्स ढह गया था। बताया जा रहा है कि उसके अंदर फंसे हुए 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। इस दौरान अधिकारियों का कहना है कि श्रमिकों को बाहर निकालने में संभवत: एक-दो दिन और लग सकते हैं। बता दें कि सरकार ने इस दुर्घटना की जांच करने के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

पीएम मोदी ने लिया घटना का जायजा

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत करते हुए पूरी घटना पर जानकारी ली। यही नहीं उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया है और बचाव कार्यों पर लगातार उनकी नजर है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूर फिलहाल सुरक्षित हैं और जल्दी ही सभी को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और रेल मंत्री ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक दो बार इस बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूरी स्थिति की जानकारी ले चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री ने भी सीएम धामी से इस बारे में बात की है। केंद्रीय एजेंसियां और एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद हैं।

मजदूरों तक भेजा जा रहा पेयजल और खाद्द पदार्थ

गौरतलब है कि रविवार को हुई इस घटना के तत्काल बाद से ही फंसे श्रमिकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा रविवार मध्यरात्रि के बाद मजदूरों से संपर्क स्थापित होने के बाद पाइपलाइन के माध्यम से कंप्रेसर की मदद से मजदूरों पेयजल और खाने के पैकेट भेजे जा रहे हैं।

Latest news
Related news