Thursday, October 31, 2024

Lucknow Metro : दिवाली पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी मेट्रो

लखनऊ। कल यानी 12 नवंबर को पूरे देश में दिवाली मनाई जायेगी। इस दौरान लखनऊ में शाम 7 बजे से अगर आप मेट्रो का सफर करना चाहते हैं तो सावधान रहे। दरअसल मेट्रो ट्रेन की परिचालन अवधि के समय सारणी में बदलाव की गई है। लखनऊ में दिवाली के दिन मेट्रो की सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहेगी।

3 घंटे की कटौती

बता दें कि दिवाली उत्सव को लेकर मेट्रो ट्रेन के परिचालन घंटों में समय कम कर दी गई है। 12 नवंबर को दिवाली रहेगी इस वजह से जानकारी दी गई है कि मेट्रो सेवाएं केवल सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस बारे में जानकारी दी है। यह फैसला कर्मचारियों को त्योहार में परिवारों के साथ शामिल होने की वजह से लिया गया है।

होली पर भी की जाती है कटौती

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि दिवाली को देखते हुए मेट्रो परिचालन के समय में तीन घंटे की कटौती की गई है। मालूम हो कि मेट्रो द्वारा होली के अवसर पर इस तरह की सेवाएं दी गई थी। जब सुबह के बदले मेट्रो का परिचालन दोपहर में शुरू होता है। दिवाली के पीछे भी यह तर्क दिया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन को गंदा होने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।

Latest news
Related news