Thursday, October 31, 2024

Azam Khan: आजम खान को बड़ा झटका, रामपुर पब्लिक स्कूल में लगाया गया ताला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रशासन ने उनके रामपुर पब्लिक स्कूल में ताला लगा दिया है। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने लीज खत्म होने के बाद स्कूल पर टाला लटका दिया। बता दें कि रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय का नोटिस टाइम गुरुवार को खत्म हो गया था।

एक हफ्ते का मिला था नोटिस

31 अक्टूबर को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जौहर ट्रस्ट को 30 साल की लीज पर आवंटित शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फुट की जमीन को वापस लेने का फैसला लिया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में भवन और जमीन खाली कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की। फिर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल के गेट पर 2 नवंबर को एक नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें एक हफ्ते के अंदर भवन खाली करने का आदेश दिया गया था।

सरकारी पैसा जौहर विवि पर खर्च

बता दें कि आज़म खान के करीबियों पर हुए आयकर छापे में पता चला कि रामपुर में होने वाले विकास कार्यों का सरकारी पैसा जौहर विवि पर खर्च किया गया। दरअसल रामपुर में जौहर विवि के पीछे स्थित झील के सौंदर्यीकरण और पिकनिक स्पॉट के लिए सरकारी विभाग द्वारा टेंडर जारी किया गया था। यह टेंडर पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी को मिला। इस टेंडर का अधिकांश बजट जौहर विवि के निर्माण कार्य में खर्च कर दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि सरकारी काम अधूरा रह गया।

Latest news
Related news