Thursday, October 31, 2024

UP: आशुतोष टंडन के आवास पहुंचे CM योगी, निधन पर जताया दुख

लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री रह चुके आशुतोष उर्फ़ गोपाल जी टंडन का निधन हो गया है। आशुतोष टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार को दोपहर 12.07 बजे उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन से लखनऊ पूर्वी की सीट खाली हो गई है। उनके भाई अमित टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की खबर दी। वहीं उनके निधन पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जुझारू राजनेता के रूप में किया याद

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा है कि उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है। एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ के आवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जुलाई से चल रहा था इलाज

बता दें कि आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल और लखनऊ से सांसद रहे लालजी टंडन के बेटे हैं। उनकी तबीयत लंबे समय से ख़राब चल रही थी। जिससे उनका उपचार मेदांता के ICU में चल रहा था। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की तबीयत लंबे समय से नासाज़ चल रही थी। जिस वजह से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आशुतोष टंडन का उपचार मेदांता के ICU में चल रहा था। आज उनके निधन की खबर सामने आई जबकि जुलाई के महीने से ही आशुतोष टंडन का मेदांता में इलाज चल रहा था।

खाली हुई सीट

आशुतोष टंडन लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक थे। वर्ष 2013 में हुए लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में तीसरी बार इसी सीट से विधायक बने थे। साथ ही योगी सरकार के पहले कार्यकाल में गोपाल जी टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। आशुतोष टंडन के निधन के बाद लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट भी खाली हो गई। जिस पर अब दोबारा उपचुनाव होंगे।

Latest news
Related news