लखनऊ। अयोध्या में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग चल रही है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। इससे पहले सीएम योगी सुबह 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचे। उनके साथ इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और फिर रामलला के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया।
आज का पल ऐतिहासिक
वहीं कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले राज्य मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यूपी का कैसे विकास हो इसपर मीटिंग के दौरान चर्चा की जायेगी। आज का पल ऐतिहासिक है क्योंकि मीटिंग अयोध्या में हो रही है। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान अयोध्या सहित प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के माध्यम से धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
28 नवंबर से शीतकालीन सत्र
बताया जा रहा है कि विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू हो सकता है। यह सत्र 4 से 5 दिन संचालित हो सकता है। इस दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा कई अन्य विधेयक भी पेश करेगी। आज होने वाले कैबिनेट बैठक में विधानमंडल के सत्र शुरू होने की तारीख की घोषणा की जा सकती है।
कुंभ के दौरान हो चुकी है बैठक
मालूम हो कि यूपी में सीएम योगी इकलौते ऐसे सीएम है जिन्होंने राजधानी के बाहर कैबिनेट की बैठक की है। सीएम योगी इससे पहले प्रयागराज में भी कैबिनेट बैठक कर चुके हैं। जनवरी 2019 में कुंभ मेले के दौरान कैबिनेट बैठक की गई थी। जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी गई थी। वहीं आज होने वाली बैठक में लिए जाने वाले निर्णय की जानकारी रामकथा पार्क में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी जायेगी।