Thursday, October 31, 2024

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे रवि प्रकाश वर्मा, आज होंगे शामिल

लखनऊ। लखीमपुरी खीरी से सपा के दिग्गज नेता और चार बार सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। वो आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी बेटी पूर्वी वर्मा व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद हैं। बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को सपा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया था कि खीरी में पार्टी की आंतरिक परिस्थितियों की वजह से वो कार्य करने में असमर्थ हैं, इस वजह से इस्तीफा दे रहे रहे हैं।

बेटी को मिली थी हार

दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि प्रकाश वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा पर सपा ने भरोसा जताया था। सपा-बसपा की तरफ से पूर्वी संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का का मुंह देखना पड़ा।बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी ने गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को पराजित कर दिया। डॉ. पूर्वी वर्मा को 3,67,516 वोट मिले थे। लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वर्मा परिवार ने सपा का साथ छोड़ दिया है।

जानिए कौन हैं रवि प्रकाश वर्मा

बता दें कि रवि प्रकाश वर्मा के पिता बालगोविंद वर्मा खीरी सीट पर 1962 से 1971 तक और फिर 1980 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते। उनकी पत्नी उषा वर्मा भी तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके बेटे रवि प्रकाश वर्मा ने 1998, 1999 और 2004 में सपा नेता के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2019 के चुनाव में उनकी बेटी को इस सीट से उतारा गया था लेकिन वो चुनाव हार गईं।

Latest news
Related news