Thursday, October 31, 2024

दिवाली से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार, ये नेता बनेंगे मंत्री

लखनऊ। दिवाली से पहले योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि 10 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसमें पिछड़े वर्ग का खास ख्याल रखा जायेगा। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ और विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा।

मेरा नाम सबसे ऊपर- राजभर

मालूम हो कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा था कि 7 नवंबर तक सब फाइनल हो जायेगा। योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार सूची में मेरा नाम सबसे ऊपर है। इसे कौन काटेगा। उनका कहना है कि दिल्ली में इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आराजकता और दंगा फ़ैलाने का काम करती है।

गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक

बता दें कि बीते बुधवार को यूपी के सीएम योगी , भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की थी। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर, आकाश सक्सेना और दारा सिंह चौहान की योगी कैबिनेट में शामिल करने की योजना पर चर्चा हुई। पार्टी यूपी में मिशन-80 के तहत आगे बढ़ रही है।

Latest news
Related news