Thursday, October 31, 2024

बाहुबली नेता विजय मिश्रा को रेप केस में 15 साल की सजा

लखनऊ। भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को गायिका से दुष्कर्म मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही MP-MLA कोर्ट ने 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट ने विधायक के बेटे और पोते को दोषमुक्त करार दिया था।

आगरा जेल में बंद हैं विजय मिश्रा

शुक्रवार को MP-MLA कोर्ट ने विजय मिश्रा को दोषी करार दिया था जबकि इसी मामले में उनके बेटे विष्णु मिश्रा और पोते विकास मिश्रा को दोषमुक्त करार दिए थे। बता दें कि विजय मिश्रा भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से तीन बार सपा और एक बार निषाद पार्टी से विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में आगरा जेल में बंद हैं जबकि इनका बेटा विष्णु लखीमपुर खीरी की जेल में हैं। इस मामले में बरी होने के बाद भी विष्णु जेल में ही बंद रहेगा क्योंकि उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है।

जानिए मामला

वारणसी की एक गायिका ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा, उसके बेटे और पोते के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। गायिका ने साल 2020 में पुलिस के सामने शिकायत की थी कि विजय मिश्रा, बेटे विष्णु मिश्रा और उनके पोते ज्योति उर्फ विकास मिश्रा ने प्रोग्राम में बुलाकर गैंगरेप किया। गायिका ने ये भी बताया कि ये घटना साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी। इस मामले में तीन साल की सुनवाई के बाद अब फैसला सुनाया गया है।

Latest news
Related news