लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले में उठा बवाल शांत नहीं हो रहा। घटना से नाराज छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए। इस वजह से पठन-पाठन और शोध का काम ठप रहा। सुबह 10 बजे से देर रात तक धरना-प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं से बात करने पहुंचे निदेशक पीके जैन और कई शिक्षकों को जिमखाना क्लब मैदान में बंधक बना लिया गया। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।
रात 10 बजे बंद हो जायेंगे सारे गेट
दरअसल लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही बीएचयू प्रशासन ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि सारे गेट रात 10 बजे से बंद रहेंगे। जिसके बाद अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक सारे गेट बंद रहेंगे।
जानिए मामला
बता दें कि छात्रा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक वह अपने छात्र दोस्त के साथ देर रात छात्रावास जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आईआईटी बीएचयू कैंपस में उन्हें पकड़ लिया और दोनों को अलग-अलग जगहों पर ले गए। इसके बाद वो छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगे। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा के चीखने-चिल्लाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।