लखनऊ। यूपी में अब तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है। हालांकि वायु प्रदूषण ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है। प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है। गुरुवार यानी 2 नवंबर को नोएडा-गाजियाबाद समेत कई शहरों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। नवंबर शुरू हो चुका है लेकिन अब तक कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। आइये जानते हैं आज राज्य में मौसम और प्रदूषण की स्थिति कैसी रहने वाली है।
कैसा रहेगा ठंड
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है। नवंबर में भी मौसम इसी तरह बना रहेगा यानी दोपहर में धूप और सुबह-शाम को मौसम ठंडा रहेगा। नवंबर में कड़ाके की ठंड तो नहीं पड़ेगी हालांकि अक्टूबर से ज्यादा ठंडा रहेगा। फिलहाल यूपी के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
सांस लेना मुश्किल
राज्य में प्रदूषण की स्थिति को अगर देखे तो राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में लोगों का सांस लेना दूभर हो रखा है। सुबह-शाम स्मॉग की सफेद चादर रहती है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 है जो कि बेहद ख़राब श्रेणी में है। मेरठ में AQI 265 है जो कि खराब श्रेणी में है। इसके अलावा गाजियाबाद के संजय नगर में एक्यूआई 250, ग्रेटर नोएडा में 327 दर्ज किया आया है।