यूपी: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन शुल्क की ख़बरों पर भड़के अखिलेश, कहा- गंगा स्पर्श पर भी लगा देगी शुल्क
लखनऊ। काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क देने की आ रही खबरों पर प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क देने की बात सामने आ रही है। इस तरह की बात उठना भी धार्मिक आस्थाओं पर गहरी चोट है। काशी निवासी व विश्व भर के काशी विश्वनाथ के भक्त इस समाचार से बेहद आहत हैं। बीजेपी धर्म का व्यावसायीकरण करती है। धन पिपासु बीजेपी सरकार कल को ‘गंगा जी’ के स्पर्श का भी शुल्क लगा सकती है।
धन उगाही के तरीके ढूंढ रही बीजेपी
इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि जब राज्य में सपा सरकार थी, उस समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था। इसके अतिरिक्त दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं। आज बीजेपी सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है और न ही जनता के लिए सुविधाएं। बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूंढने में लगी हुई है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बीजेपी धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,इससे जनता आक्रोशित है।