Thursday, October 31, 2024

अयोध्या में पहली बार होगी योगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

लखनऊ। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली बार कैबिनेट की बैठक अयोध्या में आयोजित की जायेगी। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई जायेगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अयोध्या के विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जायेगी।

कुंभ के दौरान हो चुकी है बैठक

राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 21 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें से 20 को मंजूरी मिल गई है। वहीं परिवहन विभाग का अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम-2023 संबंधी प्रस्ताव को अयोध्या में होने वाली बैठक में रखा जायेगा। बता दें कि सीएम योगी इससे पहले प्रयागराज में भी कैबिनेट बैठक कर चुके हैं। जनवरी 2019 में कुंभ मेले के दौरान कैबिनेट बैठक की गई थी। जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी गई थी।

पीएम से मिलेंगे सीएम योगी

इधर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक्टिव हो गई है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात के लिए समय मांगा है।

Latest news
Related news