Friday, November 22, 2024

आज़म खान की जमीनें वापस लेने पर बोले ओपी राजभर, उनका जैसा जलवा था…

लखनऊ। सपा के नेता एवं पूर्व काबीना मंत्री आजम खान इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सीतापुर जेल में बंद आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनें योगी सरकार ने वापस लेने का निर्णय किया है। इसपर भासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी

ओपी राजभर ने कहा कि आज़म खान जांच में दोषी पाए गए हैं और जो गलत करेगा उसे सजा भी मिलेगी। उसमें घोटाला हुआ है उसे नकार नहीं सकता कोई। सपा की सरकार में उनका जैसा जलवा था उसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया है। राजभर ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि कानूनों का उल्लंघन कर सरकारी धन का बंदरबांट हुआहै . अब उन्होंने लाभ लिया है तो क़ानूनी दायरे में फंस गए हैं। धीरे-धीरे जैसे जांच हो रही है। सच सबके सामने आ रहा है। जो गलत करेगा उसे सजा मिलेगी।

आज़म खान को लगा झटका

बता दें कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को मंगलवार को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल योगी कैबिनेट ने जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेने का फैसला किया है। कैबिनेट बैठक में जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेने का प्रस्ताव पास किया गया है। साल 2012 में सपा की सरकार आने पर यह जमीन आजम खान को लीज पर दी गई थी।

Latest news
Related news