Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • World Cup 2023: आज लखनऊ में लाल मिट्टी की पिच पर होगा भारत-इंग्लैंड का मैच

World Cup 2023: आज लखनऊ में लाल मिट्टी की पिच पर होगा भारत-इंग्लैंड का मैच

लखनऊ। आज (29 अक्टूबर) को टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होने जा रहा है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिस दौरान स्पिनर्स काफी प्रभावित करने वाला साबित हुआ हैं. हालांकि आज का मैच खास […]

Advertisement
match to be held on red clay pitch
  • October 29, 2023 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। आज (29 अक्टूबर) को टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होने जा रहा है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिस दौरान स्पिनर्स काफी प्रभावित करने वाला साबित हुआ हैं. हालांकि आज का मैच खास कर तेज गेंदबाजों के लिए काफी रोचक माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आज इस मैदान की लाल पिच पर दोनों टीमें खेलते हुए नजर आएंगी.

लाल मिट्टी से बनी पिच

आज का मुकाबला लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मिट्टी से बनी पिच पर गति और उछाल में काफी हद तक मदद मिलने वाला है. इस पिच पर खेलने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. वहीं इस लाल पिच पर थोड़ी घास भी देखने को मिल रही है जो बॉलर को अधिक मदद देने में साथ देगी।

4.79 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च

पिछले तीन मैचों में इस मैदान पर स्पिनर्स ने महज 4.79 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे। बता दें कि पिछले तीन मैच में स्पिनर्स और फास्टर्स विकेट चटकाने के मामले में लगभग बराबर रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि बाकी मैदानों के मुकाबले इस मैदान में गेंदबाजों की ज्यादा अच्छी रिकॉर्ड बनी है. जबकि पिछले तीनों मैचों में इस मैदान में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं अनुमान लगाया गया है कि मैदान की पिच चाहे अलग हो लेकिन आज की मैच में गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है.

एकाना स्टेडियम के रिकॉर्ड

अब तक कुल 12 मैच हुए हैं यहां। बल्लेबाजी करने वाली टीम को इनमें चार बार जीत मिली है। महज एक बार इन सात मैचों में यहां 300 का आंकड़ा पार होते देखा गया है। वहीं इस मैदान का निम्नतम रन रिकॉर्ड 177 रहा है।

पहले ही तैयार हुई नई पिचें

इस पूरे साल लखनऊ की पिच विवादों में रही है। भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद जनवरी में पिच का रुख देखकर पिच क्यूरेटर को निलंबित कर दिया गया था. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल था. यह पिच IPL 2023 के दौरान भी सभी के लिए अजूबा ही रही। IPL के दौरान इसे सबसे खराब पिच माना गया था। जिस कारण वर्ल्ड कप के लिए इस पिच को नए सिरे से तैयार किया गया है।


Advertisement