लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शूटरों की तलाश तेज हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरार आरोपियों पर इनाम की राशि दोगुनी कर दी है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच लोगों की सूचना देने वाले लोगों के लिए अब इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। अतीक के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
गृह सचिव ने जारी किया शासनादेश
असद,अरमान,गुलाम,गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर 5-5 लाख इनाम घोषित किया गया है। इसे लेकर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने शासनादेश जारी कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम समेत नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करा रखा है। 24 फरवरी को बसपा के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षा में तैनात पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद का हाथ है। अतीक इस समय गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।