लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल उन्हें लेकर सपा और कांग्रेस में जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है। इसी बीच शुक्रवार को आजम खान के करीबियों पर आईटी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। रामपुर में सपा नेता के करीबी फरहत और शावेज खान के ठिकानों […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल उन्हें लेकर सपा और कांग्रेस में जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है। इसी बीच शुक्रवार को आजम खान के करीबियों पर आईटी इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। रामपुर में सपा नेता के करीबी फरहत और शावेज खान के ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी है। दोनों से IT टीम पूछताछ कर रही। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम के लोग लगभग 50 गाड़ियों में सवार होकर दिल्ली से रामपुर पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों के यहां इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है। फरहत और शावेज खान समाजवादी पार्टी के नेता हैं। इसके आलावा अन्य लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई हो रही हैं। इससे कुछ दिन पहले आजम खान के घर और ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी और अब उनके करीबियों के घर पर छापेमारी हो रही है।
मालूम हो कि जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। रविवार को आज़म खान को रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तीनों को अलग-अलग जेलों में बंद किया गया है। आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं तो वहीं उनकी पत्नी रामपुर की जेल में जबकि उनका बेटा हरदोई की जेल में बंद हैं। आज़म खान को लेकर अभी उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है।