Friday, September 20, 2024

Gangster Act Case: गैंगस्टर मामले में माफिया मुख़्तार अंसारी दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने माफिया मुख़्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में दोषी करार दिया है। इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कल कोर्ट सजा पर फैसला सुनाएगी। बता दें कि 2010 में करंडा थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें मीर हसन और कपिल देव सिंह हत्याकांड का मामला शामिल था।

ये था मामला

14 वर्ष पूर्व 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर के करंडा थाने में केस दर्ज किया गया था। मामले में 6 मई को भी सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने 20 मई की तारीख दी थी। 17 मई को गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने मीर हसन हत्याकांड के मामले में मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था। जबकि कपिल देव सिंह मामले में अभी फैसला आना है।

Latest news
Related news