लखनऊ। दशहरा के ठीक दो दिन बाद अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं। रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। राम मंदिर के पुजारी ने उन्हें प्रतीक के तौर पर राम मंदिर का एक छोटा स्वरूप भेंट किया। रामलला के दर्शन के बाद कंगना ने मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यों को भी देखा और वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से बात की।
तेजस में राम मंदिर का जिक्र
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म तेजस सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इसके प्रमोशन के लिए वो अयोध्या पहुंचीं हैं। इस फिल्म में अयोध्या के राम मंदिर में टैरर अटैक होना दिखाया गया है, जिसमें अभिनेत्री राम मंदिर को आतंकवादी हमले से बचाती हुई नजर आएंगी। रामलला के दर्शन के बाद कंगना ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद कहा।
हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा अयोध्या
मीडिया से बात करते हुए कंगना बोलीं कि 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है। कई लोगों ने अपनी जान दी, यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है। यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे वेटिकन ईसाइयों के लिए है। यह दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक होगा। हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है।
धन्य भाग्य मेरे राम
वहीं कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर रामलला के दर्शन के दौरान की कई मनमोहक तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है कि आओ मेरे राम। वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूं। उनकी भक्त हूं और आज मुझ पर उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योद्धा, तपस्वी राजा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले। मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूं। धन्य भाग्य मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम …