Friday, November 1, 2024

अखिलेश यादव ने बढ़ाई INDIA की टेंशन, गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बने ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच अभी से दरार पड़ने लगे हैं। इस गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच एमपी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान देखी जा रही है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारें को लेकर तालमेल बिगड़ रही है। इस वजह से दोनों पार्टी एकदूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करने लगे हैं। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है।

कांग्रेस पर बनाया दबाव

सपा प्रमुख ने कहा है कि यदि एमपी चुनाव में कांग्रेस उन्हें सीटें देने को तैयार नहीं है तो फिर यूपी में सपा बड़े भाई की भूमिका में है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। दरअसल सपा ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव सीटों को लेकर कांग्रेस पर दबाव बनाया है। उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस सपा को सीट नहीं देगी तो यूपी विधानसभा चुनाव में सपा भी कांग्रेस के साथ नहीं लड़ेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी कहा है कि पार्टी राज्य के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

अखिलेश ने कांग्रेस को चेताया

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर आये थे। जहां उन्होंने ऑल इंडिया यादव महासभा के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मध्यप्रदेश चुनाव में सीटों को लेकर सवाल किया तो सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस को बताना होगा कि आईएनडीआईए सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए ही है या विधानसभा चुनावों के लिए भी है? क्योंकि अगर अभी उन्होंने विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं किया तो फिर यूपी विधानसभा के चुनाव में भी नहीं होगा।

Latest news
Related news