Wednesday, October 2, 2024

देवरिया हत्याकांड: सांसद-विधायक से लिपट कर रोया देवेश, बोला- मेरा सब उजड़ गया भैया, कब मिलेगा न्याय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया से 2 अक्टूबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हादसे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। इसी बीच शुक्रवार को देवेश ने गांव में अपने दिवंगत परिजनों का एकादश किया।

कब मिलेगा न्याय

सामूहिक हत्याकांड में मारे गए पांच लोगों के श्राद्ध में बांसगांव के सांसद और सदर के विधायक पहुंचे। इस दौरान देवेश उनसे लिपट कर रोने लगा। देवेश को इस तरह रोता हुए देखकर सांसद और विधायक भी खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखें भी भर आई। सांसद से लिपट कर रोते हुए देवेश बोला भैया मेरा घर देखिये… सब कुछ उजड़ गया है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है। आरोपियों पर कब तक कार्रवाई की जायेगी।

सीएम कर रहे समीक्षा

सांसद कमलेश पासवान और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने देवेश को ढांढस बढ़ाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं फतेहपुर घटना की समीक्षा कर रहे हैं। लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है। दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। वहीं सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से मिलने बिहार के नेता भी पहुंचे हुए थे। बता दें कि सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने भी देवरिया जाकर दोनों पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news