लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के दो बेटे जेल में बंद है लेकिन उन्हें अब वहां पर जान का खतरा दिखाई दे रहा है। लखनऊ जेल में बंद उमर अहमद व नैनी जेल में बंद अली अहमद ने इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। दोनों ने याचिका में दलील दी है कि कचहरी आने में उनके जान को खतरा है। इस वजह से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हो।
याचिका पर हुई सुनवाई
वहीं कोर्ट ने याचियों को खतरे के संबंध में विश्वसनीय सबूत पेश करने के लिए कहा है। उमर अहमद की याचिका पर न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई की जबकि अली अहमद की याचिका पर न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला और न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर की पीठ ने सुनवाई की। दोनों भाइयों की पैरवी करने के लिए वकील विजय मिश्रा जेल पहुंचे हुए हैं।
दोनों भाइयों पर दर्ज है क्रिमिनल केस
बता दें कि अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली के ऊपर 6 क्रिमिनल केस दर्ज है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपने एक रिश्तेदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और मारपीट की थी। वहीं उमर अतीक का बड़ा बेटा है। उसके ऊपर 2 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।