Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इजरायल और हमास युद्ध के बीच अलर्ट पर UP पुलिस, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कर रही पेट्रोलिंग

इजरायल और हमास युद्ध के बीच अलर्ट पर UP पुलिस, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कर रही पेट्रोलिंग

लखनऊ। इजरायल और हमास में हो रहे जंग के बीच वाराणसी पुलिस अलर्ट पर है। राजधानी में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। जहां एक तरफ हिंदू संगठनों द्वारा इजराइल का समर्थन किया जा रहा है और मुस्लिम संगठन फिलिस्तीन के पक्ष में है तो इसे देखते हुए राज्य में […]

Advertisement
  • October 13, 2023 11:36 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। इजरायल और हमास में हो रहे जंग के बीच वाराणसी पुलिस अलर्ट पर है। राजधानी में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। जहां एक तरफ हिंदू संगठनों द्वारा इजराइल का समर्थन किया जा रहा है और मुस्लिम संगठन फिलिस्तीन के पक्ष में है तो इसे देखते हुए राज्य में किसी तरह से माहौल न बिगड़े, इसका ख्याल रखा जा रहा है।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस ने किया पेट्रोलिंग

गुरुवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की, जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर सभी जिला के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने को कहा है। इसके बाद आज शुक्रवार की नमाज के दौरान राज्य के कई जिलों में पुलिस ने सतर्कता दिखाई। वहीं वाराणसी में ज्ञानवापी, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोलिंग किया।

सीएम योगी ने पहले ही चेताया

बता दें कि गुरुवार को हुए बैठक में सीएम योगी ने वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिलों के पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से संवाद करें। इस दौरान उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण में कोई भी भारत सरकार के विचारों के विपरीत जायेगा तो उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सोशल मीडिया हो या फिर कोई धर्मस्थल कहीं से भी किसी तरह का उन्मादी बयान सामने आया तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। ऐसा करने का किसी ने कुत्सित प्रयास किया तो उसके खिलाफ तत्परता के साथ कार्रवाई की जाये।


Advertisement