Monday, November 25, 2024

इजरायल-फिलिस्तीन को लेकर सीएम योगी सख्त, भारत सरकार के विचारों के विपरीत जाने पर लिया जायेगा एक्शन

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर की गयी तैयारियों और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान सीएम योगी ने वैश्विक स्तर पर चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिलों के पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से संवाद करें।

उन्मादी बयान बर्दाश्त नहीं

सीएम योगी ने बैठक के दौरान सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण में कोई भी भारत सरकार के विचारों के विपरीत जायेगा तो उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सोशल मीडिया हो या फिर कोई धर्मस्थल कहीं से भी किसी तरह का उन्मादी बयान सामने आया तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। ऐसा करने का किसी ने कुत्सित प्रयास किया तो उसके खिलाफ तत्परता के साथ कार्रवाई की जाये।

संवेदनशील इलाकों में सड़क पर उतरे अधिकारी


वहीं मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शारदीय नवरात्रि में प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हुई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण की शुरुआत होने जा रही है तो इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। साथ ही उन्होंने संवेदनशील इलाकों में बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान तक को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया। अश्लील गीतों और कानफोड़ू डीजे संगीत की अनुमति नहीं रहेगी।

Latest news
Related news