लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट डिप्टी सीएम करार दिया। उनके इस बयान पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं जनता का नौकर हूं।
मैं सर्वेंट हूं , मुझे इसका गर्व
प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के सर्वेंट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो राजघराने से आते हैं तो खुद राजा के जैसे रहते हैं। मुझे गर्व है कि मैं जनता का नौकर हूं। मैं सर्वेंट डिप्टी सीएम हूं और मुझे इस बात का गर्व है। बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि ब्रजेश पाठक सर्वेंट डिप्टी सीएम है। इस वजह से वो उनके सवालों का जवाब देना सही नहीं समझते।
लड़नी है लंबी लड़ाई
बता दें कि आज सपा प्रमुख डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने पहुंचे थे। माल्यार्पण करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज यहां पर समाजवादी लोग इकट्ठे हुए हैं। डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर हर साल इसी तरह से मिलते हैं और उन्हें याद करते हैं। उन्होंने समाज को एकजुट होने का पाठ पढ़ाया था। हम लोग उनके सिद्धांतों का पालन करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। समाज की बुराइयां खत्म करने में, पीड़ित और वंचित समाज के लोगों को उनका हक़ दिलाने में अभी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।