Friday, November 22, 2024

देवरिया हत्याकांड: प्रेम यादव की पत्नी ने जमीन मापी का किया विरोध, बोलीं- हमारे साथ अन्याय हो रहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड में मारे गये प्रेमचंद यादव के आलीशान मकान की आज दूसरी बार पैमाइश हुई है। जिसके बाद उसे लेकर सारे सवाल दूर हो गये। दरअसल दूसरी बार हुए पैमाइश में भी प्रेमचंद यादव का मकान सरकारी जमीन पर ही पाया गया है। राजस्व विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने गांव में सरकारी जमीनों की पैमाइश कर अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। इसी बीच प्रेम यादव की पत्नी ने जमीन मापी का विरोध किया।

जानिए क्या बोलीं प्रेम यादव की पत्नी

दरअसल गांव में पैमाइश कराए जाने से लोग भड़क उठे। हज़ारों की संख्या में समर्थक धरना देने बैठ गये। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी ने गलत मापी का आरोप लगाया। उन्होंने मकान का बैनामा होने का दावा किया और कहा कि प्रशासन की तरफ से उनसे कोई बात नहीं की गई है। अब जब हमारे पति इस दुनिया में नहीं है तो हमारे घर को गिराने की बात हो रही हैं। सत्यप्रकाश दुबे का बेटा और उनके रिश्तेदार खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने मेरे पति की हत्या की जबकि हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है।

कभी भी चल सकता है बुलडोजर

मालूम हो कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने के आरोप में प्रेमचंद यादव के पिता रामभवन समेत गांव के चार अन्य लोगों को जुर्माने के साथ 5 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया था। जमीन की पैमाइश में पता चला कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का तीन मंजिला मकान ग्राम सभा की खलिहान, सरकारी स्कूल और वन विभाग के जमीन पर बना हुआ है। हालांकि बाद में प्रेम यादव पक्ष की तरफ से यह मांग की गई कि नये सिरे से दोबारा नापी कराकर फिल्ड बुक तैयार कराया जाए। अब फिर से इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है जिसके बाद कभी भी बुलडोजर चल सकता है।

Latest news
Related news