लखनऊ। समाजवाद के प्रतीक व धरती पुत्र कहे जाने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में आज श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। उनकी पहली पुण्यतिथि पर प्रदेश में समाजवादियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान […]
लखनऊ। समाजवाद के प्रतीक व धरती पुत्र कहे जाने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में आज श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। उनकी पहली पुण्यतिथि पर प्रदेश में समाजवादियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में नेताजी के समाधि-स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया। साथ ही पत्नी डिंपल यादव के साथ हवन में हिस्सा लिया। देखिये तस्वीरें:-
अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ हवन में हिस्सा लिया।
सैफई स्थित नेताजी की समाधि पर पहुंचे अखिलेश यादव और पुष्पांजलि अर्पित की।
बीजेपी नेत्री एवं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की।
अपने प्रिय नेता जी को पुष्प अर्पित करने के लिए लोगों की जुटी भीड़
मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर सैफई में पूरा परिवार एकत्रित हुआ।