Friday, November 22, 2024

कांशीराम की पुण्यतिथि पर पूर्व सीएम मायावती ने दी श्रद्धांजलि, बोलीं- अधूरा सपना पूरा करेगी BSP

लखनऊ। BSP के संस्थापक कांशीराम की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व की पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार यानी 9 अक्टूबर एक्स पर पोस्ट किया कि बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयायियों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

अधूरा मिशन बीएसपी करेगी पूरा

बसपा प्रमुख मायावती ने आगे लिखा कि सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहाँ सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मज़बूत नींव पड़ी।ऐसे बहुजन नायक मान्य. श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवाँ को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण तथा ’मान्य. श्री कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’ को लेकर संघर्ष जारी है।

अकेले चुनाव लड़ेंगी मायावती

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले विधानसभा आमचुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, किन्तु प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा है।

Latest news
Related news