लखनऊ। गुजरात पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग दिखाया था लेकिन अब देश में बुलडोजर राज चल रहा है। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अहमदाबाद दौरे पर हैं।
कांग्रेस जैसा होगा BJP का हश्र
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज ईडी का मतलब ‘एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी’ हो गया है।
आपको इस परीक्षा से हर हाल में गुजरना होगा। बीजेपी इस वक़्त कांग्रेस के रास्ते पर ही चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी कोई नया काम नहीं कर रही बल्कि ये काम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कर चुकी है। यह परंपरा कांग्रेस ने डाली थी और आज उसी पर बीजेपी चल रही है। विपक्ष के नेताओं को कांग्रेस के समय में भी इसी हालात से गुजरना पड़ता था। आज कांग्रेस जमीन पर पहुंच गई है, वैसे ही कल बीजेपी का भी होगा। वह भी जमीन पर पहुंच जायेगी।
यूपी के कानून-व्यवस्था पर खड़े किये सवाल
मालूम हो कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर पर हुई सीबीआई की छापेमारी पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि जिस देश को गांधी जी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया, वहां अब बुलडोजर राज चल रहा है।