Friday, November 22, 2024

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़कीं ड‍िंपल यादव, बोलीं- ‘जनता में त्राहि-त्राहि है…’

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर सपा सांसद व अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी पूरे देश का माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है। जनता में त्राहि-त्राहि है, इस वजह से अब जब वो वोट देने जायेंगे तो उन्हें अपने परिवार और बच्चों के भविष्य की चिंता होगी।

बीजेपी की नीतियां फेल

इटावा पहुंचीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी कि भाजपा समझ गई है कि उनकी नीतियां विफल हो गई हैं… बेरोजगारी है, किसान संकट में हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जनता इस बात को समझती है। इस बार लोग अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए वोट करेंगे।

‘धमकीजीवी भाजपा’ जाने वाली है

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार कभी पत्रकारों को गिरफ़्तार कर रही है, कभी सासंद को। आज जब देश में सवा सौ करोड़ से भी ज़्यादा लोग भाजपा के ख़िलाफ़ हैं, तो क्या कल को विरोध करने वाले करोड़ों देशवासियों को भी भाजपा सरकार गिरफ़्तार करेगी? लेकिन भाजपा न भूले, जब जन सैलाब उमड़ता है तो जेल छोटी पड़ जाती है। देश के लिए भाजपावाले कभी स्वयं तो जेल गये नहीं, इसीलिए इन्हें ये नहीं पता कि हमारे देश में जेल का डर दिखाकर जीत हासिल नहीं की जा सकती। ‘धमकीजीवी भाजपा’ जानेवाली है।

जानिए मामला

मालूम हो कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले आप सांसद के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। ईडी ने गुरुवार को संजय सिंह की हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट में कहा था कि आप नेता की तरफ से एक करोड़ रुपये मिले थे।

Latest news
Related news