लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। रुद्रपुर इलाके में हुए इस घटना में एक परिवार के 5 सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या से लोग सन्न हैं। दरअसल 9 बीघा जमीन के लिए इस खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के सिर पर खून इस तरह से सवार था कि उसने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा।
अब तक 20 लोग गिरफ्तार
इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर FIR दर्ज करा दी है। पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब तक 20 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। इस हत्याकांड में 27 नामजद,50 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इसी बीच आज मंत्री दयाशंकर सिंह घटना में घायल हुए बच्चे का हालचाल जानने BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।
रविकिशन समेत कई नेता रहे मौजूद
अस्पताल पहुंचकर उन्होंने देवरिया हत्याकांड में घायल हुए बच्चे से मुलाकात की। उन्होंने बच्चे का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित उपचार के लिए निर्देश दिया। मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी ने घायल हुए बच्चे से BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मुलाक़ात की। उन्होंने घायल बच्चे का हालचाल लिया और बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टरों से इलाज की पूरी प्रक्रिया मालूम की और बेहतर ढंग से ख्याल रखने को कहा।