लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार यानी 4 अक्टूबर को ED ने छापेमारी की। इस मामले को लेकर सपा बीजेपी पर हमलावर हो गई है। इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की चल रही छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने […]
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार यानी 4 अक्टूबर को ED ने छापेमारी की। इस मामले को लेकर सपा बीजेपी पर हमलावर हो गई है। इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की चल रही छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में जमकर प्रदर्शन किया।
हजरतगंज में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच बहसबाजी हुई। प्रदर्शनकारी नेता व कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गये। जिसके बाद पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मालूम हो कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर बुधवार सुबह ईडी ने छापे मारे। यह कार्रवाई दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में की गई है। ED ने इस मामले में पहले संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों व उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोला है।