लखनऊ। बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आज यानी गांधी जयंती के मौके पर जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा राज्य में पिछड़ा वर्ग 27.13% और सामान्य वर्ग की जनसंख्या 15.52% है। इस रिपोर्ट पर कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच इसे लेकर सपा के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
जानिए क्या बोले मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी होने पर बिहार सरकार को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जातिवार जनगणना समय से पूरा कराने के लिए बिहार सरकार को बधाई, नीति और नियत साफ हो तो हर कार्य संभव है।
बिहार में 14.27 प्रतिशत यादव
बता दें कि विकास आयुक्त विवेक सिंह ने आज जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार बिहार की जनसंख्या 13.07 करोड़ है। डेटा के मुताबिक़ राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत और सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत है। वहीं अगर जातियों को देखे तो भूमिहार की आबादी 2.86, यादव की 14.27 प्रतिशत है।