लखनऊ। यूपी के पूर्वी जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है। 30 सितंबर को गाजीपुर, बलिया, वाराणसी समेत कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादक गरजने के साथ-साथ बिजली भी गिर सकती है। 2 अक्टूबर को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है।
3-4 अक्टूबर को भी होगी बारिश
3 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में जहां मौसम शुष्क रहने वाला है तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है। 4अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है तो पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार जताये गये हैं।