लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साला सद्दाम को कल दिल्ली के मालवीय नगर से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल समद उर्फ सद्दाम मालवीय नगर में सिटी वॉक मॉल के नजदीक डीडीए फ्लैट में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तभी यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह उमेश पाल […]
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साला सद्दाम को कल दिल्ली के मालवीय नगर से यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल समद उर्फ सद्दाम मालवीय नगर में सिटी वॉक मॉल के नजदीक डीडीए फ्लैट में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था तभी यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह उमेश पाल हत्याकांड की वजह से ही फरार चल रहा था। इस दौरान सद्दाम से जुड़े हुए कई राज बाहर आये हैं।
बताया जा रहा है कि अशरफ के साले सद्दाम की कई लड़कियों से दोस्ती थी। वह नये-नये नंबरों से प्रयागराज की तीन और दिल्ली की एक लड़की से बात करता था। STF ने चारों लड़कियों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। कुछ दिन पहले उसने अपनी दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड को बताया कि वह उससे मिलने आयेगा। इसके बाद STF ने लड़की के घर के पास पूरी घेराबंदी कर ली। गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि सद्दाम की गिरफ्तारी होते ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिलने की खबर सामने आ रही है। इसे लेकर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें बरेली एसटीएफ से संपर्क में हैं। जल्द ही शाइस्ता, जैनब, गुड्डू बमबाज और अरमान पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। इसके अलावा सद्दाम को भी रिमांड पर लिया जा सकता है।