Friday, November 22, 2024

यूपीः 500 रुपये रिश्वत मांगने वाला पुलिस कर्मी सस्पेंड

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पुलिस कर्मी का 500 रुपये वाहन चालक से मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय तक पहुंच गया. कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

कमिश्नरेट ने पुलिस कर्मी चन्द्रशेखर को किया सस्पेंड

वायरल वीडियो के मुताबिक सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक पुलिस कर्मी द्वारा वाहन पर बैठे व्यक्तियों से पांच सौ रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. वीडियों में पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी चन्द्रशेखर यादव है. यादव वर्तमान में यूपी-112 कमिश्नरेट लखनऊ के थाना बाजार खाला के अन्तर्गत संचालित दो पहिया पीआरवी पर नियुक्त है. ड्यूटी जाते समय रास्ते में एक वाहन से कहासुनी होने पर मुख्य आरक्षी उपरोक्त के द्वारा गाड़ी में बैठे व्यक्ति से सवारी वाहन होने की बात कहते हुए 500/- रुपये की मांग की गयी है।

यूपी-112 द्वारा की जा रही है जांच

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरक्षी के उक्त कृत्य से आम जन-मानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई है. उक्त प्रकरण की जांच एसीपी यूपी-112 द्वारा की जा रही है. मुख्य आरक्षी 2542 चन्द्रशेखर यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Latest news
Related news