Friday, November 22, 2024

यूपी के बिना दिल्ली नहीं जीत सकते पीएम मोदी…अखिलेश यादव ने रीवा में PM पर कसा तंज

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को एमपी के रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने रीवा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। मध्यप्रदेश के रीवा में एक चुनावी जनसभा में ताल ठोंकते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर सनातन को लेकर तंज कसा।

पीएम पर कसा तंज

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि जो उन्हें वोट देते हैं सिर्फ वहीं लोग सनातनी है बाकि लोग सनातनी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने खुद के पीएम पद की दावेदारी पर भी बात की।

दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले तो उन्होंने बहुत मंथन किया कि पहले चुनाव मध्य प्रदेश में हो या फिर दिल्ली में लेकिन अब एमपी का चुनाव पहले होगा। अब जब दिल्ली का चुनाव बाद में है तो ऐसे में दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। मध्य प्रदेश में भी अब जब चुनाव होने वाला है तो ऐसे में यहां से भी उन्हें एक सियासी संदेश मिले।

बिना यूपी जीते दिल्ली में सरकार नहीं

खुद के पीएम पद की दावेदारी पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हमारे कई साथी कह रहे हैं कि पीएम बन जाओ, प्रधामंत्री पद की रेस में आ जाओ लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है वो उत्तर प्रदेश आ जाये। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आगे कहा कि अगर गुजरात से ही कोई पीएम बनता होता तो फिर प्रधानमंत्री यूपी में क्यों आएं क्योंकि वो जानते हैं कि यूपी के बिना और यूपी को बिना जीते दिल्ली में सरकार नहीं बनेगी।

Latest news
Related news