लखनऊ। यूपी STF ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली के मालवीय नगर से बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को पकड़ा है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था। […]
लखनऊ। यूपी STF ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली के मालवीय नगर से बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को पकड़ा है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही सद्दाम फरार चल रहा था। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम दुबई चला गया था, हाल ही में वह भारत लौटा है।
सद्दाम अपने जीजा अशरफ से जुड़ा हुआ था। उसके साथ मिलकर अवैध जमीनों पर कब्जा करना, धमकी देने का काम करता था। अशरफ जब बरेली जेल में बंद था तब सद्दाम जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने का काम करता था। पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तारी से बचने के लिए सद्दाम मुंबई, कर्नाटक और दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था। वह अपनी प्रेमिका अनम को डेट पर ले जाने के लिए मिलने जा रहा था तभी यूपी STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हाल ही में पुलिस ने कोर्ट में जानकारी दी कि सद्दाम के खिलाफ बरेली में पांच मामले दर्ज हैं। बता दें कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के जो भाई फरार चल रहे हैं, उनमें सद्दाम,गद्दाफी और जैद का नाम शामिल है। सद्दाम के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। अशरफ का बेहद ख़ास सद्दाम ने लल्ला गद्दी की मदद से जेल में अपना नेटवर्क खड़ा किया था। इस वजह से अशरफ आसानी से जेल में से ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल हो जाता था।