Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • माफिया अतीक का गुर्गा अतिन जफर गिरफ्तार, असद को भगाने में की थी मदद

माफिया अतीक का गुर्गा अतिन जफर गिरफ्तार, असद को भगाने में की थी मदद

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसके गुर्गों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। उसके तमाम भागे हुए गुर्गों यूपी एसटीएफ और पुलिस की रडार पर है। इसी कड़ी में माफिया ब्रदर्स के गुर्गे अतिन जफर को बरेली […]

Advertisement
  • September 23, 2023 12:53 pm IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसके गुर्गों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। उसके तमाम भागे हुए गुर्गों यूपी एसटीएफ और पुलिस की रडार पर है। इसी कड़ी में माफिया ब्रदर्स के गुर्गे अतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को मिली कामयाबी

बता दें कि अतिन जफर ने असद को भगाने में मदद की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुई थी। बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयागराज पहुंची और आखिरकार उन्हें कामयाबी मिल गई।

अदालत में होगी पेशी

एसपी सिटी राहुल भाटी ने जानकारी दी कि इसी साल मार्च में अशरफ के साले सद्दाम उसके साथी लल्ला गद्दी, सिपाही दयाराम, शिव हरी अवस्थी समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अतिन जफर फरार था। उसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस आज उसे अदालत में पेश करेगी। अतिन पर आरोप है कि उसने माफिया के बेटे असद को भगाने में मदद की थी।


Advertisement