Friday, November 22, 2024

यूपीः झांसी में पेशी पर लाए गए तीन कैदी भागे, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ। यूपी के झांसी में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय तीन कैदियों के भागने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि तीन कैदी किस तरह वाहन से निकलकर भाग रहे हैं. कैदी को भागते समय उन्हें रोकने वाला कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. फिलहाल झांसी पुलिस और जीआरपी की टीमें फरार कैदियों की तलाश में जुटी है।

पेशी पर लाए गए थे तीन आरोपी

जानकारी के जानकारी कैदियों के भागने का यह मामला मंगलवार का है, जब जिला कारागार से कैदी रेलवे न्यायलय में पेशी पर लाए गए थे. इस दौरान भागने का मौका मिलते ही तीन आरोपी गया प्रसाद, बृजेन्द्र और शैलेन्द्र वाहन से कूदकर भाग निकले. इस मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने तीन सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया है। जीआरपी और झांसी पुलिस की टीमें आरोपियों के घर और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

3 सब इंसपेक्टर समेत 8 सस्पेंड

तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए थाना जीआरपी की टीम भी काम कर रही है। जीआरपी की मदद के लिए झांसी पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। स्वाट टीम भी काम कर रही है। जल्द ही इन तीनों को गिरफ्तार किया जाएगा। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच की गई थी, उसके आधार पर एसएसपी ने तीन सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Latest news
Related news