लखनऊ। राजधानी लखनऊ कोर्ट में जीवा हत्याकांड की जांच के लिए गठित प्रगति रिपोर्ट शासन को सौंपी है. जिसके बाद फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की घेराबंदी तेज हो गई है। बदन सिंह बद्दो को पकड़ने के लिए पुलिस कई एजेंसियों की मदद ले रही है। ऐसे में जानकारी मिली है कि उसका ठिकाना ऑस्ट्रेलिया […]
लखनऊ। राजधानी लखनऊ कोर्ट में जीवा हत्याकांड की जांच के लिए गठित प्रगति रिपोर्ट शासन को सौंपी है. जिसके बाद फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की घेराबंदी तेज हो गई है। बदन सिंह बद्दो को पकड़ने के लिए पुलिस कई एजेंसियों की मदद ले रही है। ऐसे में जानकारी मिली है कि उसका ठिकाना ऑस्ट्रेलिया में है. जिसके बाद अब लखनऊ पुलिस उसके खिलाफ क़ानूनी घेराबंदी कर गैर जमानती वारंट जारी कराएगी।
लखनऊ में विशेष न्यायधीश एससीएसटी कोर्ट परिसर में 7 जून को माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की सनसनीखेज हत्या में षड्यंत्र के आरोपी फरार माफिया बदल सिंह बद्दो की कानूनी घेरेबंदी तेज की गई है। जीवा की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने शासन को अपनी प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी है।
पुलिस ने 2 सितंबर को हत्यारोपित विजय यादव के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था। जांच में सामने आया था कि जीवा से आपसी रंजिश के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो ने उसकी हत्या के लिए शूटर विजय यादव से 50 लाख रुपये में डील की थी। बद्दो का नाम शासन स्तर पर सूचीबद्ध माफिया की सूची में शामिल है और वह 28 मार्च, 2019 से फरार चल रहा है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।